Instagram Per Follower Kaise Badhaye |इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीक़ा
आजकल युवा पीढ़ी में सोशल मीडिया का चलन काफ़ी बढ़ गया हैं।
इनमें सबसे प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म Instagram हैं। हर इंस्टाग्राम यूजर की यह
इच्छा होती हैं कि उसके अकाउंट पर अधिक से अधिक फ़ॉलोवर्स हो। आज हम जानेंगे कि
कैसे आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोवर्स बढ़ा सकते हैं।
Instagram Per Follower Kaise Badhaye |
इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का तरीक़ा (Instagram Par Follower Kaise Badhaye free)
इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपको कई
बातें ध्यान में रखनी होती हैं। फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आपकी प्रोफाइल फोटो, अकाउंट की थीम, कलर्स, पोस्ट करने का
टाइम, स्टोरी
या पोस्ट का बैकग्राउंड म्यूजिक आदि सभी चीजें मायने रखती हैं। इस लेख में Instagram Par Follower Kaise
Badhaye के बारे में विस्तार से बताया गया हैं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कब अपलोड करें
आप प्रोफेशनल डैशबोर्ड से यह देखे के आपके फ़ॉलोवर्स में
अधिकतम किस समय ऐक्टिव रहते हैं। जिस समय सबसे अधिक ऐक्टिव फ़ॉलोवर्स रहते हैं
उसके 30 मिनट
पहले आप अपनी पोस्ट या स्टोरी अपलोड कर सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम पर लाइव आना
चाहते हैं तो ऐक्टिव फ़ॉलोवर्स के समय में ही लाइव आये।
आपका इंस्टाग्राम पेज थीम (Instagram Followers Badhane)
आपक इंस्टाग्राम पेज का एक थीम होनी चाहिए। Post तथा Reel में एक जैसे Colour ही रखने की
कौशिश करें। अगर आप ये करने में असमर्थ हैं तो आप Thumbnails का प्रयोग कर सकते हैं। थंबनेल
आपकी रिल्स तथा पोस्ट के लिए लगाया जाने वाला एक डिस्प्ले फोटो होता हैं जो आपके
प्रोफाइल ग्रीड में दिखाई देता हैं। इसके साथ ही अपनी सभी पोस्ट में Geotag का उपयोग ज़रूर
करे।
Instagram
Geotag क्या हैं - इंस्टाग्राम पे को Geotag ऑप्शन इस लिए
दिया जाता है कि आप इसके मदद से अपने फॅालोवर्स को बढ़ाने के लिए एरिया को
निर्धारित कर सकते है।
इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो
आपक इंस्टाग्राम अकाउंट पे आपक प्रोफाइल फोटो अच्छ होना
चाहिए तकि लोगो को अपके प्रोफाइल का अकर्षण हो, आपक चेहरा प्रोफाइल फोटो में एकम स्पष्ट दिखना चहिए। यदि
आपक प्रोफेशनल इंस्टाग्राम पेज है तो अपने प्रोफाइल में अपने प्रोफोशनल से मिलत
जुलत फोटो को ही प्रोफाइल फोटो में लगाये।उदाहरण के लिए यदि आप एक फाइनेंस
डिपार्टमेंट से रिलेटेड पेज बना रहे हैं तो सूट तथा टाई पहने हुए फोटो आपकी
प्रोफाइल पर ज़्यादा शूट करेगी। इसी तरह अगर आप एक फ़ोटोग्राफ़र हैं तो हाथ में
कैमरा लिए फोटो एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं।
Instagram followers kaise badhaye
Subject |
Do |
Don’t |
Profile Photo |
प्रोफाइल फोटो में
आपका चेहरा एकदम स्पष्ट दिखना चाहिए। फोटो का रेजोल्यूशन HD
होना चाहिए। |
अगर आप एक प्रोफेशनल हैं तो अटपटी फोटो ना लगाये। कम
रेजोल्यूशन की फोटो लगाने से बचे।
|
Username |
पढ़ने में सरल तथा
स्पष्ट होना चाहिए। यूजर नेम पहले तथा प्रोफेशन का नाम बाद में होना चाहिए। |
स्पेशल केरेक्टर्स $&!@%
का उपयोग ना करें। यूजरनेम से
पहले प्रोफेशन ना लिखे।
|
Profile Bio |
सरल व स्पष्ट होना
चाहिए। अपने प्रोफेशन तथा Hobbies के बारे में लिखे। |
अटपटे शब्द ना
लिखे। जैसे- Raja , Papa ki Pari, जैसे शब्दों का प्रयोग यूजर एक्सपीरियंस को
ख़राब कर सकता हैं। |
Stories |
सप्ताह में 4
से 5
बार स्टोरी लगाये। |
एक बार में एक से
अधिक स्टोरी ना लगाये। लोग ऐसे अकाउंट को म्यूट या अनफोलो कर देते हैं |
Reels |
Full HD क्वालिटी का वीडियो तथा ऑडियो अपलोड करें। New Caption, Hastags,
Keywords तथा Thumbnails का प्रयोग करें। |
बिना काम बहुत सारे
Hastag न लगाये। ख़राब क्वालिटी का वीडियो अपलोड न करें। |
यूजर नेम
यदि आप भी आपने इंस्टाग्राम अकंउट पे फॅालोवर्स को बढना
चहते है तो मै आपको बात दूं कि अपके इंस्टाग्राम पे आपका यूजर नेम अपके प्रोफाइल
फोटो से भी अधिक महत्वपूर्ण होता है। इसलिए आपको अपना यूजरने यूजरनेम स्पष्ट होना
चाहिए। आप अपने प्रोफेशन का नाम यूजरनेम के बाद लगा सकते हैं लेकिन शुरू में
सिर्फ़ आपका वही नाम होना चाहिए जिससे अधिकतर लोग आपको जानते हो।
आजकल कई लोग अटपटे यूजरनेम लगा रहे हैं जो की फ़ॉलोवर्स
बढ़ाने का एक बहुत ही बेकार तरीक़ा हैं। अपने नाम के आगे Official, Bike lover, Prince, King जैसे
शब्द लगाने से बचे। अगर आप सच में एक प्रोफेशनल हैं तो अपने प्रोफ़ेशन का नाम
यूजरनेम के बाद लिख सकते हैं। जैसे- Kunal_Graphicdesigner, Punite_Blogger आदि।
Instagram account हैक होने के बाद क्या करें?
Profile Bio
आपकी प्रोफाइल का Bio
आपके फ़ॉलोवर्स का एक्सपीरियंस बढ़ता हैं। Bio में आप अपने प्रोफ़ेशन से संबंधित चीजें लिख सकते हैं। आप
जिस क्षेत्र में कार्य करते है उसका नाम भी लिख सकते हैं इससे लोगो द्वारा आपको
पहचानने में आसानी रहती हैं। आप अपनी खूबियों और इंटरेस्ट के बारे में व्यक्तिगत
रूप से कुछ लिख सकते है जैसे- राइटर,
पेंटर, सिंगर, वर्किंग
प्रोफेशनल आदि।
अपने इंस्टाग्राम बायो में वर्तमान में चल रहे अटपटे शब्द
जैसे- Papa Ka Para,
Papa Ki Pari, Kings Bdy , Landed on, First Cry, Cake Murder आदि
लिखने से बचे। इस तरह के एकाउंट्स छपरी की श्रेणी में रखे जाते है।
Story and Highlights
इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने में स्टोरी की भी बहुत बड़ी भूमिका हैं। कोशिश करे हर दिन स्टोरी लगा सके। लेकिन अच्छी फॉलो रीच के लिये सप्ताह में कम से कम 4 से 5 बार स्टोरी ज़रूर लगायें। अपनी स्टोरी को हाईलाइट्स के रूप में सेट करना एक अच्छा विकल्प हैं। इससे नये यूज़र्स भी आपकी पुरानी स्टोरी देख सकते हैं।घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए
Instagram
Reels
इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे अच्छा और आसान
तरीक़ा रिल्स बनाना हैं। आजकल यह सबसे ज़्यादा प्रचलित हैं। रिल्स एक 15 से 30 सेकेंड्स का
शोर्ट वीडियो होता हैं। आप किसी भी ऐसे विषय पर स्टोरी बना सकते हैं जिसे अधिक से
अधिक लोगो द्वारा पसंद किया जाता हो। इंस्टा रिल्स के लिए ऐसा कोई वीडियो ना बनाये
जो किसी भी तरह से अहिंसा फैलता हो।
FREE में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2023?यदि आपको जल्दी से एक
दिन में इंस्टाग्राम 10k फॉलोअर्स पुरे करना है तो कई तरीके व फॉलोअर्स बढ़ाने वाले ऐप्स भी मिल
जायेंगे। हालांकि ऐसा नहीं है कि आप इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोवर्स को बढ़ाना
चाहते हैं तो यह आपके लिए मुस्किल हैं।
बस आपको इंस्टाग्राम
पर 10k
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्रिएटिव होना पड़ेगा और थोडा समय
देना होगा। ऐसे में अगर आपको इंस्टाग्राम पर फेमस होना है और इंस्टाग्राम पर फ्री
में रियल फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आपके पास अच्छा मोबाइल व इंटरनेट,
अच्छा विडियो एडिटर, और समय आदि चीजें होना जरूरी हैं।
Best Tips for Free Instagram Flowers
- अपना Topic
चुने
- एट्रैक्टिव Profile
बनाये
- Professional Account में स्विच करें
- अपने इंस्टाग्राम
अकाउंट को पब्लिक रखें
- रोजाना 10
Reels पोस्ट करें
- ट्रेंडिंग म्यूजिक का
इस्तेमाल करें
- रिलेटेड Hashtags
का डाले
- सही समय पर पोस्ट
पब्लिश करें
- दुसरे लोगों को @टैग करें
- दूसरे के पोस्ट पर Like
और Comment करें
- अपने फ़ॉलोअर्स के साथ
बातचीत करें
- Paid Promotion का इस्तेमाल करें
वायरल टॉपिक पर कंटेंट
बनाये
अगर आपको अपने
इन्स्ताग्राम पर तेजी से फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आपको वायरल टॉपिक पर कंटेंट बनाना
होगा। आजकल आपने देखा ही रहे हो कि कई लोग है जो जाने-अनजाने में वायरल हो जाते है तो आप उन पर
रील्स विडियो बना सकते हैं। इसके अलावा वायरल म्यूजिक अपनी रील्स में इस्तेमाल कर
सकते हैं।
FAQ
Q. 1 दिन
में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?
Ans. दोस्तों
मैं आप साभी को यह बतना देना चहत हूँ, यदि आप एक दिन में 1000 फॅालोअर्स को बढ़ना चहते है तो अपको कोई भी विडियो वायरल हो
रहा हो ताभी आपक इंस्टाग्राम पे एक दिन 100 फॅालोर्स बढ़ सकते है।
Q. 1k फॉलोअर्स कितने होते हैं?
Ans. यदि
आपका भी इंस्टाग्राम अकउंट पे 1K फॅालोअर्स है तो इसका मतलब अपके इंस्टाग्राम अकाउंट पे 1000
फॅालोवर्स है।
Q.
इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा तरीक़ा क्या है?
Ans.
सबसे अच्छा तरीक़ा है नियमित
रूप से अपने इंस्टाग्राम अकंउट और पेज पे विडियो को आपलोड करते रहे और अपने फॅलोवर्स के साथ जुड़े रहे, उनके साभी सावलो का जवबा दे।
Q. क्या हैं इंस्टाग्राम पर फ़ॉलोवर्स को बढ़ाने के लिए कुछ गलतियाँ जो लोग
कर सकते हैं?
उत्तर: कुछ लोग अधिक हैशटैग्स का उपयोग करते हैं, या अनुचित समय पर पोस्ट करते हैं, जो उनके फ़ॉलोवर्स को खो सकते हैं।
Conclusion
हमने आपको बताया हैं
कि इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीक़ा हालांकि,
इंस्टाग्राम पर 10K रियल फॉलोअर्स बढ़ाना एक चेलेंजिंग काम हैं। इसके लिए आपको
पेशेंस और मेहनत करने की अवशयकत होगी, और आपको अपने टारेगेट फॅालोवर्स को पजचानने की भी अवशयकत
होगी।
अगर आप सही स्ट्रेटेजी और टिप्स को फॉलो करते है तो आपके Followers को बूस्ट कर सकते हैं। बस आपको इंस्टाग्राम पर हाई-क्वालिटी कंटेंट और रेगुलर पोस्ट करते रहना होगा। इसके अलावा आपको अपने Followers के साथ बातचीत करते रहना होगा. इससे आपके फॉलोअर्स आपको फॉलो करना पसंद करेंगे और आपकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ेगी।